उत्तर प्रदेश के महोबा में आयोजित समाधान दिवस में चित्रकूट धाम मंडल बांदा के डिविजनल कमिश्नर अजीत कुमार सिंह भड़क गए. जानकारी देने के बाद जब डिविजनल कमिश्नर और डीआईजी राजेश एस समाधान दिवस (strict action of commissioner) में पहुंचे तो कई अधिकारी मौके से नदारद मिले, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि एडीएम स्तर के अधिकारी अनिवार्य रूप से समाधान दिवस में मौजूद रहें, ताकि फरियादियों की समस्याओं का समय पर और प्रभावी समाधान हो सके.
दरअसल, चित्रकूट धाम बांदा के डिविजनल कमिश्नर आज समाधान दिवस के मौके पर महोबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया में अच्छा काम करने वाले दो बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डिविजनल कमिश्नर ने कहा कि मंडल में एसआईआर का काम संतोषजनक और तेज रफ्तार से चल रहा है. इसके बाद डिविजनल कमिश्नर और डीआईजी ने जैतपुर ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया और गौशालाओं में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
strict action of commissioner – डिविजनल कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे, ताकि समस्या का समय से निदान किया जा सके और उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा. उन्होंने अनुपस्थित मिले अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश भी दिए. जब एसडीएम कमिश्नर के सामने पहुंचे और सफाई देने लगे, तो कमिश्नर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि यहां कमिश्नर, DIG आ गए हैं और तुम नदारद घूम रहे हो, लोग यहां खड़े हुए हैं. तुम कौन सा SIR कर रहे हो.?
