भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज कटक से शुरू हो रही है. लेकिन, उससे पहले ही अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा दिया है. उन्होंने ऐसा धमाका किया है कि दुनिया भर के बल्लेबाज उनके आगे फेल हो गए हैं. अब आप पूछेंगे कि अभिषेक का धमाका क्या है? तो इसके तार T20 इंटरनेशनल में (blast by Abhishek Sharma) उनकी बल्लेबाजी के स्ट्राइक रेट से जुड़ते हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा दुनिया भर के बल्लेबाजों पर बीस दिखते हैं
अभिषेक शर्मा का T20 इंटरनेशनल करियर पिछले साल ही शुरू हुआ है. इन एक साल में उन्होंने जिस स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं, वो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं. फिर चाहे वो बल्लेबाज 1000 से कम रन बनाने वाले रहे हों या फिर 1000 रन से ज्यादा. T20 इंटरनेशनल करियर में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज हैं.
इसे भी पढ़ें – प्यार का हुआ दुखद अंत! स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के रिश्ते में दरार
blast by Abhishek Sharma – अभिषेक शर्मा ने 29 T20 इंटरनेशनल की 28 पारियों में 1012 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 66 छक्के और 96 चौके जमाते हुए 189.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है.
अभिषेक शर्मा के बाद इस्तोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान का करियर स्ट्राइक रेट T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा है. हालांकि, उनके रन अभी 1000 ही नहीं बल्कि 500 रन के जादुई आंकड़े से भी पीछे हैं.साहिल चौहान ने 22 T20 इंटरनेशनल की 21 पारियों में 479 रन 184.23 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.


