मुंबई : मशहूर एक्ट्रेस सुबुही जोशी टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और कॉमेडी टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वह वेब सीरीज ‘नागवधू: एक जहरीली कहानी’ में बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चाओं में है। सीरीज में उनके काम को लेकर मिल रही दर्शकों की प्रतिक्रिया से (Subuhi Joshi) वह बेहद खुश हैं। ‘नागवधू: एक जहरीली कहानी’ में सुबुही जोशी नई दुल्हन आभा के किरदार में हैं।
इसे भी पढ़ें – काम के बदले साथ सोने की डिमांड करते थे : अदिति
Subuhi Joshi – सुबुही ने कहा, ”मुझे लगता है कि कुल मिलाकर, मुझे बहुत पॉजिटिव रिस्पांस मिला। मैं बहुत डरी हुई थी, क्योंकि मैंने कुछ बोल्ड सीन किए थे। लेकिन, सभी ने इसके बारे में अच्छी बातें कहीं, क्योंकि स्क्रीन पर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा था कि यह गैर-जरूरी हो। मुझे कुल मिलाकर बहुत अच्छे कमेंट्स मिले हैं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फीडबैक बहुत पॉजिटिव रहा है।दर्शकों को यह कहानी के लिए जरूरी और दिलचस्प लगा, जो मेरे लिए राहत की बात थी। तारीफों ने सीन्स की सुंदरता को बढ़ा दिया।
इसे भी पढ़ें – पुण्यतिथि 18 जुलाई के अवसर पर: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना
सुबुही ने कहा कि वह सभी तरह के प्रोजेक्ट करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे ‘नागवधू’ जैसा कुछ फिर से करने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि कहानी के लिहाज से, यह अच्छा था। जिन चीजों को लेकर मैं सबसे ज्यादा डर रही थी, वे असल में अच्छी निकलीं, इसलिए मुझे उन्हें फिर से करने में कोई आपत्ति नहीं है।” सुबुही ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक एक्टर के लिए हर नए प्रोजेक्ट के साथ खुद को फिर से तलाशना बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस ने कहा, “हर प्रोजेक्ट के साथ आपको नई चीजें करने और नए किरदार निभाने का मौकामिलता है। यह नयापन दर्शकों को जोड़े रखने के लिए बहुत जरूरी है।”