जमुई : आदिवासी लोगों के लिए ‘पढ़ाई, कमाई और दवाई’ को अपनी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने इस समुदाय के कल्याण के लिए (Study Earning Medicine) अलग मंत्रालय बनाया तथा बजट 25,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये किया।
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की ‘चौथी पीढ़ी’ भी ST, SC, OBC का आरक्षण काटकर मुसलमानों को नहीं दे सकती : शाह
Study Earning Medicine – बिहार के जमुई में प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 6,640 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहा,देश के आदिवासी समुदाय को पहले न्याय नहीं मिलता था। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर देश को आजादी एक परिवार की वजह से मिली तो बिरसा मुंडा ने ‘उलगुलान’ आंदोलन क्यों शुरू किया था ? उन्होंने कहा ‘‘अनेक आदिवासी नेताओं ने स्वतंत्रता संघर्ष में अहम भूमिका निभाई थी।’’
इसे भी पढ़ें – ‘बुल्डोजर न्याय’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का सख्त फैसला, बिना कानूनी प्रक्रिया तोड़-फोड़ करने वाले होंगे दंडित
मोदी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने कभी आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी शीर्ष प्राथमिकता आदिवासी लोगों के लिए ‘पढ़ाई, कमाई और दवाई’ है।’’उन्होंने कहा, कि हमने आदिवासी कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया, तथा बजट 25,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख करोड़ रुपये किया।हमने अनेक प्रावधानों को सरल बनाया,आदिवासियों
के फायदे के लिए 90 वन उत्पादों का न्यूनतम साझा मूल्य तय किया। जनजातीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं।