मखाने के एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक है. ये एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे लोग कई अलग-अलग तरीकों से खाना पसंद करते हैं. ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और कई पोषक (Makhane will not be spoiled) तत्वों से भरपूर भी. मखाने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक, और फाइबर पाए जाते हैं. यही वजह है कि इसे सुपरफुड माना जाता है.

मखाना खाने से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है, कोलेजन बढ़ता है और पाचन भी दुरुस्त रहता है. यही वजह है कि ये ज्यादातर घरों में मिल जाता है. वैसे तो मखाने जल्दी खराब नहीं होते हैं. लेकिन अगर ये मॉइस्चर के कॉन्टैक्ट में आ गए तो खराब हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि इसे सही तरीके से स्टोर किया जाए. ताकि ये लंबे समय तक फ्रेश रह सकें. चलिए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसी तरीके जिनकी मदद से आप अपने मखाने को लंबे समय तक खराब से बचा सकेंगे.

मखानों को नमी से बचाने के लिए और लंबे समय तक चलाने के लिए सबसे पॉपुलर तरीका है इन्हें एयरटाइर कंटेर में रखना. मखानों को हमेशा एयरटाइट कंटेनर (जैसे स्टील या कांच के डिब्बे) में रखें. इससे नमी और हवा अंदर नहीं जाएगी और मखाने कुरकुरे बने रहेंगे.

Makhane will not be spoiled – आप जब भी मखाने खरीदकर लाएं तो उन्हें सबसे पहले कुछ देर के लिए धूप में सुखा लें. इसके बाद एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. इससे मखाने की नमी खत्म हो जाएगी और वो लंबे समय तक फ्रेश और क्रंची बने रहेंगे.

ऐसा नही है कि आपने मखानो को एयरटाइट कंटेनर में रख लिया है तो वो सेफ रहेंगे. बल्कि आपको कंटेन को भी किसी किसी ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर रखना है. जैसे किचन की ऊपर वाली शैल्प.

Share.
Exit mobile version