अमृतसर से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train)गाड़ी नंबर 22488 पर फगवाड़ा के पास पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार ट्रेन के सी -3 कोच पर पथराव किया गया है जिसमें दो विंडोपैन के शीशे टूट गए हैं। वहीं, घटना के बाद यात्रियों में भी डर का महौल बना गया।

इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने इलाका खाली करवाया

फगवाड़ा से निकलते ही हुआ पथराव

फगवाड़ा से दिल्ली जा रही गुरुग्राम की रहने वाली डोली ठुकराल व पूनम कालड़ा के अनुसार जब गाड़ी फगवाड़ा रेलवे स्टेशन से निकली तो कुछ ही दूरी पर जोर से एक आवाज आई और जब देखा गया तो बाहर से किसी ने गाड़ी पर पत्थर मारे हैं। जिसके कारण गाड़ी के शीशे टूट गए।

यात्रियों द्वारा पत्थरबाजी का शोर मचाने पर कोच के टीटी व आरपीएफ के जवान मौके पर आए और यात्रियों से घटना की जानकारी हासिल की। हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि पत्थरबाजी की घटना किसने और क्यों की है।

Share.
Exit mobile version