देश की राजधानी दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद अब हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के एक सरकारी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज मैंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को मैल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़ें – पंजाब : नौकरी का झांसा देकर 102 लोगों से ले चुके थे 26 लाख, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

खाली करवाया गया एरिया

जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही अब ऑपरेशन सेल टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन टीम और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच चुकी है। आसपास पूरा रिहायशी इलाका है। यहां पर सेक्टर-32 में एसडी स्कूल और कॉलेज के अलावा, सेंट स्टीफ्स स्कूल भी है। एहतियातन तौर पूरा एरिया खाली करवाया है। पुलिस की टीमें पूरे एरिया की जांच कर रही हैं।

Share.
Exit mobile version