Bike rider dies due to vehicle collision in Sonipat, accident happened on Kharkhoda bypass

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो


सोनीपत के खरखौदा बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ननिहाल में रह रहा युवक बाइक बाईपास से कुलदीप नगर जा रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू दशहारा निवासी अजीत सिंह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा गगन (25) बचपन से अपने नाना मूलरूप से गांव बरोणा फिलहाल खरखौदा के कुलदीप नगर निवासी रामकरण के पास रहता था। उनका बेटा शुक्रवार रात करीब नौ बजे किसी काम से खरखौदा बाईपास पर गया था। वह वहां से कुलदीप नगर लौट रहा था। जब वह बाईपास से निकल रहा था तो इसी दौरान किसी वाहन ने उनके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी।

छोटे दो जुड़वा भाई राम व श्याम

सड़क पर गिरकर उनका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों ने उनके बेटे को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें देर रात मामले की सूचना मिली। पुलिस ने उनके बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले में अजीत सिंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गगन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उससे छोटे दो जुड़वा भाई राम व श्याम हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

नेशनल हाईवे-44 पर गांव नाथूपुर फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। गांव रसोई के नंबरदार आनंद ने व्यक्ति के शव को देखकर मामले से पुलिस को अवगत कराया। कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस टीम ने शव को नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवा दिया है। पुलिस ने आनंद के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share.
Exit mobile version