सिंगोली-नीमच। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की प्रेसवार्ता का स्टेट्स लगाना सिंगोली के एक कार्यकर्ता को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ न केवल प्रकरण दर्ज किया बल्कि शांत भंग करने के (social media status becomes heavy) आरोप में जेल भेज दिया। इस घटनाक्रम की गूंज राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेताओं तक पहुंची तो उन्होंने स्थानीय नेता व संगठन की मदद से कार्यकर्ता की जमानत कराई। अब यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
विगत दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरएसएस के खिलाफ (social media status becomes heavy) एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा था- इस संगठन में भेड़ की खाल पहनकर भेड़िए छिपे बैठे हैं। 100 साल मनाया जा रहा है, सिक्का जारी हो रहा, डाक टिकट जारी हो रहा और अंदर कुछ और ही चल रहा है। उनकी प्रेसवार्ता और पोस्ट के इस अंश को सिंगोली में कांग्रेस के पूर्व जिला संगठन सचिव पंकज तिवारी ने अपने वॉट्सएप ग्रुप न्याय का हक मिलने तक में प्रसारित किया ।