मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिग्विजयनाथ पार्क में 950 करोड़ की 4 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास कर गोरखपुर के विकास में एक और कड़ी जोड़ी। गोरखपुर के बहुप्रतीक्षित (Six Lane Flyover) पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर की सौगात दी। इसका निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से देवरिया बाईपास तिराहा होते हुए पैडलेगंज की ओर बनेगा। साथ ही 4 लेन द्वारा देवरिया बाईपास रोड की तरफ जोड़ने के लिए फ्लाईओवर का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही राप्ती नदी पर कटानिया/महेवा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन व ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का शिलान्यास किया। तथा गोरखपुर देवरिया बाईपास रोड व अन्य मार्गों को फोर लेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य की भी सीएम ने शुरुआत की। नौकायन से देवरिया बाईपास शिव मंदिर तथा वाणिज्यकर भवन तक फोर लेन चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
इसे भी पढ़ें – यूपी में भाजपा-सपा का इम्तहान आज, उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में प्रबुद्धजन सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1990 में यहां खाद कारखाना बंद हो गया था। पूर्वी उप्र का एकमात्र बीआऱडी मेडिकल कॉलेज को विपक्षी सरकार कबका यहां से हटवा दी होती। डबल इंजन की सरकार में अब गोरखपुर में न सिर्फ कारखाना चल चुका है बल्कि 105 फीसदी उर्वरक उत्पादन से भी जुड़ा है। पीएम के विजनरी नेतृत्व में कमोबेश रसायन की पूर्ति भी की जा रही। पिछली सरकारों में बंद पड़े उर्वरक कारखानों को फिर से चलाया गया। आज मेडिकल कॉलेज की तस्वीर बदल चुकी है। मेडिकल कॉलेज के साथ एम्स ने भी बेहतरीन तरीके से सेवाएं देना प्रारंभ कर दिया। शिक्षा के बेहतरीन हब के रूप में गोरखपुर स्थापित हो रहा है। अकेले गोरखपुर में 4-4 विश्वविद्यालय हैं। कनेक्टिविटी अच्छी हुई है। लखनऊ-गोरखपुर, गोरखपुर-आमजगढ़- अंबेडकर होते हुए लखनऊ की नई कनेक्विटी मिल रही है। गोरखपुर-वाराणसी की बेहतर कनेक्टिविटी हो चुकी है। पहले 6-7 घंटे लगते थे, अब वह दूरी ढाई से 3 घंटे में पूरी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – आम समाज को जागरूक करने में प्रबुद्धजन की बड़ी भूमिका – सीएम योगी
Six Lane Flyover – सीएम ने कहा कि नेपाल की कनेक्टिवटी सुधारी गई। गोरखपुर से देवरिया-कुशीनगर की कनेक्टिविटी के साथ ही ट्रेन व वायु सेवाओं की कनेक्टिविटी में भी काफी सुधार हुआ। बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ। मेडिकल कॉलेज, सोनौली मार्ग को फोरलेन से जोड़ा गया। देवरिया मार्ग को फोरलेन बनाने का शिलान्यास कर रहे हैं। आजाद चौक व रुस्तमपुर से जोड़ते हुए 6 लेन का फ्लाईओवर बनेगा। देवरिया बाईपास के लिए 2 लेन का फ्लाईओवर बनेगा। इससे जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। सिंगल लेन को 2 लेन, 2 लेन को 4 लेन, 4 लेन को 6 लेन बनाने का कार्य हो रहा है। इंसेफेलाइटिस के लिए न सिर्फ बेहतरीन सेंटर दिए गए, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे परियोजनाओं से इसके कारणों का समाधान किया जा रहा है।