दुनियाभर में मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने 2022 को दुनिया से अलविदा कह दिया था. हत्यारों ने गोली मारकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी. इसी बीच अब मूसेवाला परिवार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है, कि उनके घर फिर से किलकारी गूंजने वाली है.

इसे भी पढ़ें – सीएम भगवंत सिंह मान ने 457 नव नियुक्त उम्मीदवारों को बांटे नियुक्ति पत्र

IVF तकनीक से देंगी बच्चे को जन्म

जी हां, सिद्धू मूसे वाला की मां चरण कौर फिर से एक बच्चे को जल्द ही जन्म देने वाली हैं. इस गुडन्यूज को खुद उनके परिवार ने शेयर किया है कि वो दोबारा मां बनने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के ताऊ चमकौर सिंह सिद्धू ने बताया कि, हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि हमारे आंगन में नई जिंदगी आ रही है बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां IVF तकनीक के जरिए बच्चे को जन्म देंगी.

इसे भी पढ़ें – सीएम मान की अभिभावकों से अपील, ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ में करवाएं बच्चों का दाखि़ल

29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी. हत्या की जिम्मेदारी खुद गोल्डी बराड़ ने ली थी. हत्या के मामले में 31 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें से 25 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है.

Share.
Exit mobile version