मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी भतीजी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की तारीफ करते हुये उसके लिये इमोशनल नोट लिखा है। अनिल कपूर की भाई संजय कपूर की बेटी शनाया फिल्म वृषभ से दक्षिण भारतीय फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म वृषभ को कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स ने एवीएस स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया है।
इसे भी पढ़ें – कृतिका देसाई ने गौना में अपनी भूमिका के लिए रतन राजपूत से ली प्रेरणा
इस फिल्म का निर्माण अभिषेक व्यास, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता, श्याम सुंदर, एकता आर कपूर, शोभा कपूर और वरुण माथुर ने किया है। वृषभ में दक्षिण भारतीय फिल्मो के जानेमाने अभिनेता मोहनलाल की मुख्य भूमिका है। अनिल कपूर ने शनाया कपूर की कामयाबी के लिए उनकी दिल से तारीफ की।अनिल कपूर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि शनाया की कामयाबी पर उन्हें और पूरे कपूर परिवार को कितना गर्व है। इस खबर से कपूर परिवार गर्व से झूम उठा है।
इसे भी पढ़ें – फ्लोरल गाउन और किलर स्माइल से जाह्नवी कपूर ने लूटी महफिल, इंटरनेट पर फैंस ने लुटाया बेशुमार प्यार
Shanaya Kapoor – अनिल कपूर ने शनाया की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, शनाया! यह एक ऐसी शुरुआत है जो किसी और से बेहतर नहीं है, और हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हुए देखकर बहुत खुश हैं। यह प्रोजेक्ट आपकी चमक में कई अहम कामयाबी में से पहला है। हम आप पर पूरे दिल से विश्वास करते हैं, और हमें इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता। असीम प्यार, अटूट समर्थन और गर्व से भरे दिल।