दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने थप्पड़ मारा है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें (The extent of hooliganism in Delhi University) साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे सभी लोग एक साथ खड़े हैं और दीपिका प्रोफेसर को थप्पड़ मार रही हैं. प्रोफेसर सुजीत सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
प्रोफेसर सुजीत सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि डूसू की संयुक्त सचिव दीपिका झा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अन्य सदस्यों ने मारपीट की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टर भीम राव आंबेडकर कॉलेज के अंदर छात्रों के एक समूह ने हमला किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई शिक्षकों ने इस घटना की निंदा की और इसे शिक्षकों की गरिमा पर हमला बताया है.
इसे भी पढ़ें – दिवाली से पहले ही दिल्ली में ‘जहर’ घुला : आनंद विहार में AQI 350 के पार, प्रदूषण पर काबू पाने के लिए GRAP-1 लागू