हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम हो गया है. इस बीच जहां कैदियों की अदला-बदली की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका की तरफ से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जो एक बार फिर गाजा (Big revelation in US report) के लोगों के लिए खतरे की घंटी है. अमेरिका के विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि उसके पास विश्वसनीय रिपोर्टें हैं कि हमास गाजा में नागरिकों पर एक तत्काल हमले की योजना बना रहा है. अमेरिका ने इसे युद्धविराम का उल्लंघन करार दिया है.
विदेश विभाग ने बयान में कहा, गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ यह नियोजित हमला युद्धविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन होगा और मध्यस्थता प्रयासों के माध्यम से हासिल की गई अहम प्रगति को कमजोर करेगा.
विदेश विभाग के बयान में आगे कहा गया, अगर हमास इस हमले को अंजाम देता है, तो गाजा के लोगों की सुरक्षा और युद्धविराम की अखंडता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
Big revelation in US report – बयान में यह साफ नहीं किया गया कि ये कदम किस तरह के होंगे. हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते नागरिकों की हत्या के मामलों को लेकर हमास को धमकी दी थी. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर कहा था कि अगर हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते का हिस्सा नहीं था, तो हमारे पास इनके खिलाफ जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा.