सीहोर: सीहोर पुलिस ने 34 लाख की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी किए गए आभूषण सहित नकदी भी बरामद की है। वहीं एक (sehore police arrested 2 thieves with jewels) अन्य चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने दो स्कार्पियों वाहन की चोरी मामले में अतंराष्ट्रीय चोर को पकड़ा है।
इसे भी पढ़ें – कुंभ से गंदी चीज और क्या हो सकती है, वो पाखंड है और… ये क्या बोल गए लव गुरु मटुकनाथ?
विगत दिनों चोरों ने रेहटी थाना अंतर्गत सिसोदिया टेर्डर्स पर धावा बोलकर सोने चांदी के आभूषण व नगदी सहित 34 लाख का माल साफ कर दिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए 6 टीमों का गठन किया। तकनीकी और cctv फुटेज के आधार पर पुलिस ने मेहन्द्र मेहता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में मेहन्द्र मेहता ने चोरी की वारदात कबूल की।
इसे भी पढ़ें – शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी की रस्में शुरू, जैत में बोले- यह मेरी जन्मभूमि है, ये पुण्यभूमि मेरे रोम-रोम में रमी है
sehore police arrested 2 thieves with jewels – एक दूसरी वारदात में कोतवाली थाना अंतर्गत दो स्कार्पियो वाहन की चोरी की घटना में अंतरराष्ट्रीय चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को राजस्थान से स्कार्पियो वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।