इस T20 World Cup में भारतीय टीन में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंची चुकी है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना है। यह मुकाबला 27 जून गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।
ऐसे में भारतीय टीम के फैन्स के मन में कई सवाल हैं कि यदि मैच में बारिश हो जाती है और मैच नहीं हो पाता है तो क्या होगा? क्या इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है? मैच रद्द होता है तो क्या भारतीय टीम बाहर होगी? आइए इन सवालों के जवाब हम आपको देते हैं।
इसे भी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया बाहर, सेमी में साउथ अफ्रीका से होगा सामना
पहले सेमीफाइनल के लिए है रिजर्व-डे
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है। जबकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। यदि दूसरे सेमीफाइनल में बारिश आती है, तो उस मुकाबले के लिए रिजर्व-डे की बजाय 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया है, ताकि उस मैच को उसी दिन खत्म किया जा सके।
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा South Africa, वेस्टइंडीज को रोमांचक मैच में दी मात
मैच रद्द हुआ तो टीम इंडिया खेलेगी फाइनल ?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल में बारिश की संभावना है। ऐसे में यदि मैच बारिश में धुल जाता है तो अपने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा पहुंचेगा और वो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी। यानी की फायदा भारत को ही होगा। भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है। ऐसे में यदि मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया का फाइनल में एंट्री कर लेगी।