Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, वो 2 नवंबर की शाम देखने को मिला. भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. ऐसा नहीं है कि इससे पहले मौके नहीं मिले थे. पहले भी भारतीय टीम 2 बार साल 2005 और 2017 में ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंची थी. लेकिन, फाइनल में पहुंचकर उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, तीसरी बार हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने कोई चूक नहीं की. भारतीय महिलाओं को चैंपियन बनने पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ICC चेयरमैन जय शाह ने दी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उसी दौरान जय शाह के पैर भी छुए. इतना ही नहीं उन्होंने ट्रॉफी लेने से पहले भांगड़ा भी किया.
भांगड़ा करते ट्रॉफी लेने पहुंची हरमनप्रीत कौर
सोशल मीडिया पर प्रजेन्टेशन सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है, जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, ICC चेयरमैन जय शाह से ट्रॉफी लेने पहुंचती हैं. ट्रॉफी लेने के लिए जय शाह तक पहुंचने का उनका अंदाज ही पहले कमाल रहता है. हरमनप्रीत भांगड़ा करते हुए जय शाह तक पहुंचती हैं, जो कि सामने आए इस वीडियो में साफ पता चल रहा है.
हरमनप्रीत कौर ने जय शाह के छुए पैर
भांगड़ा करते हरमनप्रीत, जय शाह से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने तो पहुंचती है. लेकिन, उसके बाद जो वो करती हैं, वो वीडियो को और भी वायरल कर देता है. ट्रॉफी लेने से पहले हरमनप्रीत कौर, ICC चेयरमैन जय शाह के पैर छूती हैं. हालांकि, जब वो ऐसा करती है, जय शाह उन्हें रोकते भी दिखते हैं.
जय शाह ने दी जीत की बधाई
जय शाह ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तो अपने हाथों से सौंपी ही, उन्होंने हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को अपने एक्स हैंडल के जरिए ऐतिहासिक कामयाबी की बधाई भी दी.
भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब नवी मुंबई में खेले फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर जीता है.


