Sambhal collision: उत्तर प्रदेश यूपी के संभल में बस व गैस टैंकर में टक्कर, सात के मौत की पुष्टि, बढ़ सकता है आंकड़ा उत्तरप्रदेश के संभल जिले में बुधवार सुबह यूपी रोडवेज की एक बस व एक गैस टंकर में हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी। हालांकि अपुष्ट खबरों में मृतकों की संख्या 12 तक बतायी जा रही है। बस में कई यात्री अभी फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए राहत अभियान चलाया जा रहा है। हादसे में 25 लोग घायल भी हुए हैं
Sambhal collision: उत्तर प्रदेश के संभल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 30 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और गैस के टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा, मुरादाबार-आगरा नेशनल हाईवे पर संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में हुआ। यूपी रोडवेज की बस दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रही गैस टंकर से टकड़ा गयी। घने कुहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से ऐसा हुआ। घटना की सूचना में बाद एसपी चक्रेश मिश्र मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसान संगठनों का दावा, अब तक हो चुकी है 20 किसानों की मौत !
Sambhal collision: हादसे की तसवीरों को देखने से इसकी भयावहता साफ पता चलती है। टैंकर बास के आगे के हिस्से में दायीं ओर घुस गया है। हादसे के बाद बस पर सवार लोगों की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और मदद में जुट गए। एसपी चक्रेश मिश्र ने पुष्टि की कि सात शव निकाले गए हैं और राहत कार्य जारी है। उन्होंने आशंका जतायी है कि मृतकों की संख्या बढ सकती है। पुलिस के अनुसार, घने कुहरे की वजह से वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
सीएम योगी ने जताया शोक
संभल में एनएच-509 पर हुए सड़क हादसे में हुई मौतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया है। सीएम ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारीजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।