राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की सालाना बैठक गुरुवार (30 अक्टूबर से एक नवंबर) तक मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में हो रही है. इस बैठक के बारे में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आज मंगलवार को बताया कि बैठक में देशभर के प्रमुख कार्यकर्ताओं के आने (RSS’s big strategy) की संभावना है. यहां 407 कार्यकर्ता आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सालाना बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे.
सुनील आंबेकर ने कहा कि सालभर में एक बार होने वाली इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत की भी उपस्थिति होगी, और उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित होंगे. उन्होंने आगे कहा कि संघ की योजना में जो 46 प्रांत बनाए गए हैं, इन प्रांतों के संघ चालक, उनके सह प्रांत कार्यवाह, सह प्रांत प्रचारक और उनके सह के बैठक में आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें – कटनी में सनसनीखेज वारदात! बजरंग दल के जिला पदाधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बैठक के बारे में सुनील आंबेकर ने बताया, सालाना बैठक में मुख्य रूप से संघ कार्य के बारे में ज्यादातर चर्चा होगी. पंच परिवर्तन पहल और अक्टूबर 2026 तक राष्ट्रीय कार्यक्रमों की तैयारी पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया, यह संघ का शताब्दी वर्ष है. इसकी शुरुआत नागपुर में एक विशेष कार्यक्रम के साथ हुई थी. शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों में खासतौर देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.
RSS’s big strategy – घर-घर जाने की योजना के बारे में बताते हुए सुनील आंबेकर ने कहा, गृह संपर्क योजना के तहत संघ के स्वयंसेवक घर-घर पहुंचेंगे. 25 से 40 दिन का यह अभियान चलेगा. कुछ प्रांतों में यह अभियान शुरू हो गया है. हर घर तक पहुंचने का प्रयास रहेगा. दिसंबर और जनवरी तक अधिकतम प्रांतों में यह अभियान चलेगा. साथ ही तहसील स्तर पर सद्भावना बैठक पर भी चर्चा होगी.


 
									 
					
