Skeleton of young man found in Hathwala fields in jind

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया


घर से 22 दिन पहले लापता हुए लाखनमाजरा के रहने वाले हिमांशु का जींद के हाथवाला के खेतों में कंकाल मिला है। कंकाल में ही एक साइकिल पड़ी मिली है। यह हिमांशु की बताई जा रही है। पुलिस को हत्या की आशंका है। इसके चलते मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पिता ने तीन अगस्त को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे उसकी तलाश जारी थी। 

पुलिस को मिली सूचना के अनुसार

पुलिस को शनिवार सुबह किसी ने सूचना दी कि हाथवाला के खेतों में एक शव पड़ा है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो झोड़ियों से एक कंकाल बरामद हुआ। यहीं पास में एक साइकिल पड़ी मिली। इसके बाद कंकाल की पहचान का प्रयास शुरू किया गया। इस संबंध में आसपास के थानों में लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई। इस दौरान लाखनमाजरा से लापता साढ़े 17 वर्ष के हिमांशु के परिजनों से संपर्क हुआ। परिजनों ने शव हिमांशु के होने का अंदेशा जताया है। इसके चलते पुलिस ने कंकाल लापता युवक का मानते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ कंकाल की पहचान पर जोर दिया जा रहा है। इस काम में विशेषज्ञ के अलावा एफएसएल से सहयोग लिया जा रहा है। 

पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट 

लाखनमाजरा निवासी हरदीप ने थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया है कि हिमांशु तीन अगस्त को शाम करीब साढ़े पांच बजे निकला था। बगैर किसी को बताए घर से गया युवक अब तक वापस नहीं लौटा। उसने काले रंग की कमीज व लोअर पहना था। इसके बाद से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। 

ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम 

हिमांशु की अपहरण के बाद हत्या के अंदेशे के चलते ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर को सड़क पर जाम लगा दिया। इस मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई की मांग काे लेकर लाखनमाजरा की मुख्य सड़क पर बैठ कर लोगों ने रोष जताया। जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। दोपहर ढाई बजे बाद भी जाम जारी रहा।

Share.
Exit mobile version