मुंबई : अभिनेत्री रिया दीपसी ने सीरीज ‘स्वाइप क्राइम’ में अपने रोल को लेकर बताया कि उनका किरदार व्यावहारिक है और असल जिंदगी से काफी मिलता-जुलता है। ‘स्वाइप क्राइम’ में अपने किरदार के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “जब हर्ष मेनरा ने मुझे किरदार के
बारे में सुनाया, तो मैंने तुरंत हां कह दिया। मैं इस किरदार को (Riya Deepsi) लेकर उत्साहित थी और इसे निभाना चाहती थी।

इसे भी पढ़ें – कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 में आशिकी नहीं करेंगी तृप्ति डिमरी

सीरीज में मेरा किरदार व्यावहारिक और अपने जीवन पर केंद्रित है। वह अपने जीवन में इस बात से अनजान जी है कि उसे किस तरह के ड्रामे का सामना करना है। मैं उस यात्रा और उसके किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए उत्साहित थी।  उन्होंने खुलासा किया कि यह सीरीज बताती है कैसे दूसरे लोगों का जीवन उन व्यक्तियों से प्रभावित होता है, जो हमेशा सोशल मीडिया में डूबे रहते हैं। जब कुछ ऐसा होता है तो उसका असर केवल आप पर ही नहीं बल्कि दूसरों पर भी पड़ता है।

इसे भी पढ़ें – श्रुति हासन ने ‘इट्स ए ब्रेक अप दा’ के लिए एआर रहमान के साथ फिर से किया काम

Riya Deepsi – रिया अपने किरदार से अच्छी तरह से जुड़ती हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा, “वह कुछ चीजों के बारे में बहुत खास है और अपने जीवन और काम को लेकर ईमानदार भी है। वह जानती है कि कब किसी के साथ नरम और कब सख्त होना है और वह उन लोगों के लिए स्टैंड लेने से नहीं डरती, जिन पर वह विश्वास करती है। वह अपने आस-पास के लोगों को बेहतर करने के लिए लगातार प्रेरित करती है। ये कुछ ऐसे गुण हैं, जो मुझमें भी हैं।”

Share.
Exit mobile version