Advertisement

प्रयागराज : उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की (Reward Announced) हत्या के मामले में वांछित चल रहे नफीस बिरयानी पर आखिरकार 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हो गया है। खुल्दाबाद के गुलाबबाड़ी मोहल्ला निवासी नफीस की क्रेटा कार हत्याकांड में इस्तेमाल हुई थी। धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपित का नाम बढ़ाने के बाद पुलिस और एसओजी की टीम उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी,लेकिन गिरफ्तारी न होने पर शनिवार रात पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

इसे भी पढ़ें – हलाल सर्टिफिकेशन ‘हराम’, यूपी में लग सकता है प्रतिबंध

ईटआन बिरयानी के मालिक रहे नफीस पर इनाम घोषित होने के बाद पुलिस टीमों ने फिर तलाश तेज कर दी है।हालांकि, हत्याकांड के बाद पुलिस ने नफीस को पकड़कर कई दिनों तक पूछताछ की थी और फिर उसे छोड़ दिया था। धूमनगंज के सुलेम सराय मुहल्ले में 24 फरवरी की शाम गोली और बम मारकर उमेश पाल व दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। अगले दिन पुलिस ने माफिया अतीक के मकान के पास से एक सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद की थी। यह वही कार थी, जिसमें सवार होकर अतीक का बेटा असद अपने साथियों के साथ हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें – झांसी में एनकाउंटर में सवा लाख का इनामी कालिया ढेर, 2009 से हत्या एवं अपहरण के मुकदमों था वांछित

Reward Announced – शुरुआती छानबीन में पता चला था कि क्रेटा कार रुखसार नामक व्यक्ति के नाम पर है, जो नफीस की रिश्तेदार है। इसी आधार पर नफीस को पकड़ा गया और पूछताछ में उसने कार को बेचने की बात कही थी, लेकिन वह बैंक में आए पैसे का प्रमाण नहीं दे पाया था। इसके बाद मुकदमे की विवेचना आगे बढ़ी तो साफ हुआ कि कार नफीस की थी और वह माफिया व उसके गुर्गों के लिए उपलब्ध करवाता था। डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित नफीस पर पुलिस आयुक्त की ओर से इनाम घोषित किया गया है।