इंदौर बाणगंगा क्षेत्र स्थित नंदबाग में रविवार को शराब दुकान के खिलाफ लंबे समय से चल रहा विरोध उग्र हो गया। स्थानीय रहवासी, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं, अचानक दुकान पर टूट पड़े। उन्होंने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी भी की। नंदबाग स्थित शराब दुकान को लेकर रहवासी लंबे समय (attack at liquor shop ) से विरोध कर रहे थे।

रहवासियों का आरोप है कि दुकान को कुछ माह पहले यहां स्थानांतरित किया गया था, जिससे क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा था। कई बार शिकायत और विरोध के बावजूद दुकान को नहीं हटाया गया। आक्रोशित रहवासियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही पथराव कर दिया, जिससे शराब विक्रेताओं को जान बचाकर भागना पड़ा।

वार्ड क्रमांक 83 के अंतर्गत स्कीम-71 क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में रहवासियों द्वारा जून में लगातार आंदोलन चलाया गया था। 11 जून को विधायक मालिनी गौड़ भी आंदोलन में पहुंची थीं, जिनकी मौजूदगी में रहवासियों ने शराब दुकान पर ताला जड़ दिया था। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। दूसरे दिन ताला तोड़कर फिर से शराब दुकान खोल दी गई थी।

attack at liquor shop – इसके बावजूद रहवासी दुकान के सामने टेंट लगाकर डटे रहे और आखिरकार दुकान को बंद कर स्थानांतरित करना पड़ा था। यहां पर भी दुकान को अन्य स्थान से स्थानांतरित किया गया था। लोग देर रात तक सड़क पर खड़े होकर शराब पीते रहते थे। इस कारण महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।

Share.
Exit mobile version