नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) जहां भी सत्ता में आएगी वहां अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करेगी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में मंगलवार को 5,000 स्वच्छता कर्मचारियों को नियमित करने और 3,100 घरेलू मच्छर प्रजनन जांचकर्ताओं को मल्टी-टास्किंग कर्मचारी के रूप में (Regularizing Temporary Employees) पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री को ईमानदारी से रोकना नामुमकिन, भाजपा रच रही षड्यंत्र : संदीप पाठक

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एमसीडी पर शासन किया तब सफाई कर्मचारियों का शोषण किया गया। उन्होंने कहा, ‘हमने नियमितीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। पंजाब में भी हमने लगभग 30,000 तदर्थ कर्मचारियों को नियमित किया है। जहां भी हमें सत्ता में आने का मौका मिलेगा, हम अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करेंगे।’

इसे भी पढ़ें – नारी शक्ति की मिसाल के तौर पर हमेशा याद रहेगी इंदिरा गांधी : लवली

Regularizing Temporary Employees – एमसीडी सदन ने 54 प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी है, जिसमें एमसीडी स्कूलों में छात्रों को प्रति छात्र 1,100 रुपये उपलब्ध कराने, विदेशी संस्थाओं में प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण और मांस की दुकानों के लिए लाइसेंस प्रदान करने की नीति शामिल है।

Share.
Exit mobile version