चंडीगढ़ : कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने लोगों से अपनी ताकत पहचानने और हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए कहा कि (Recognize Your Strengths) यह बदलाव का दिन है। हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। फोगाट जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
इसे भी पढ़ें – युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी-रोजगार दिया गया : सीएम योगी
Recognize Your Strengths – चरखी दादरी जिले के बलाली में मतदान के बाद फोगाट ने कहा, “हरियाणा के लोगों को कांग्रेस से काफी उम्मीदें हैं। सभी को आकर अपना मत डालना चाहिए।” एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, नशा और महिला सुरक्षा राज्य के सामने प्रमुख मुद्दे हैं।फोगाट ने कहा, “हम आने वाले पांच सालों में सभी क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं। आज बदलाव का दिन है, आज नई उम्मीद जगाने का दिन है। मैं हरियाणा के लोगों से अपील करती हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और अपनी ताकत को पहचानें।”
इसे भी पढ़ें – हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, राहुल गांधी की मौजूदगी में अशोक तंवर ने थामा कांग्रेस का दामन
कांग्रेस प्रत्याशी ने यह भी कहा कि हरियाणा के लोग भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के शासन से तंग आ चुके हैं और उन्होंने पार्टी पर किसानों और पहलवानों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया।चुनाव में फोगाट की प्रतिद्वंद्वी और आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार व पहलवान कविता दलाल ने भी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।