हेल्दी स्किन के लिए लोग सोशल मीडिया से देखकर कई DIY हैक्स अपनाते हैं तो वहीं लोग कई तरह की रेमेडीज और महंगी ब्यूट क्रीम भी लगाते हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि आपका स्किन केयर रूटीन सही रहे, साथ ही पौष्टिक फूड्स खाने चाहिए. इससे भी आपकी स्किन उम्र बढ़ने के दौरान भी हेल्दी रहती है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से, बल्कि खूबसूरती, फिटनेस और फैशन सेंस से भी लाखों दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने बॉलीवुड के (beauty secret) साथ ही साउथ फिल्मों में भी काम किया है, इसलिए उनकी फॉलोइंग पूरे देश में है.
beauty secret – रकुल ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन को बेहद जरूरी मानती हैं. जिस तरह से हेल्दी रहने के लिए सुबह की शुरुआत हेल्दी मील और वर्कआउट से करनी चाहिए ठीक उसी तरह से मॉर्निंग में एक सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने से दिनभर स्किन पर एक सेफ लेयर बनाता है. तो चलिए देख लेते हैं कि रकुल प्रीत सिंह का स्किन केयर रूटीन क्या है.