कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच रायबरेली में तीखी बहस देखने को मिली है, जिसका एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. ये बहस राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई दिशा (डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) की बैठक में हुई है. इस दौरान अमेठी सांसद केएल शर्मा भी Dinesh (Pratap On Rae Bareli MP) बीच-बीच में जवाब दे रहे थे.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राहुल गांधी के ठीक बगल में बैठे दिखाई दिए हैं. तभी दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. गांधी ने कहा, ‘वह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. अगर आपको कुछ कहना है, तो पहले पूछिए, फिर मैं आपको बोलने का मौका दूंगा.’ राहुल की ये बात सुनकर मंत्री दिनेश प्रताप भड़क गए, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल अध्यक्ष जरूर हैं, लेकिन उनकी हर बात सुनने के लिए वे बाध्य नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें – महिला ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी को सड़क पर पीटा, कहा- करता था अश्लील हरकतें, इसलिए सिखाया सबक