चुनावी राज्य बिहार में कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 7 अप्रैल को इस साल तीसरी बार राज्य का दौरा करेंगे. वह पटना में संविधान की रक्षा विषय पर आयोजित (Rahul Gandhi will go to Bihar) सेमिनार में हिस्सा लेंगे.. वह पार्टी नेता कन्हैया कुमार के गृहनगर बेगूसराय भी जाएंगे. जो वर्तमान में पूरे राज्य में पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस का पतन, BJP का उदय; देश की सबसे पुरानी पार्टी के वोट बैंक को ऐसे खींचती चली गई भगवा पार्टी

राहुल गांधी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए. आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं.

इस साल राहुल गांधी की बिहार का तीसरा दौरा

 

Rahul Gandhi will go to Bihar – बेगूसराय कन्हैया कुमार का गृह जिला है, जो वर्तमान में पूरे राज्य में पदयात्रा कर रहे हैं. 30 मार्च को कन्हैया कुमार को अपने निजी सुरक्षा गार्डों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद पूर्वोत्तर बिहार के अररिया जिले में अपनी पदयात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी. हालांकि, बाद में, पार्टी के जिला अध्यक्ष जाकिर अनवर ने मीडिया को बताया कि कन्हैया कुमार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली गए थे. 16 मार्च को शुरू हुई पदयात्रा 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर समाप्त होगी.

 

 

 

Share.
Exit mobile version