राज श्री लॉटरी मे आए दिन लाखों करोड़ों के ईनाम लगने के सिलसिले को बरकार रखते हुए राजश्री 10 वीकली लॉटरी 4 बजे के ड्रा नये स्कीम के साथ 3 फरवरी 2025 से शुरु हुए। ड्रॉ के (10 rupees lottery changed luck of Punjabi) चार दिन के अंतराल में ही सरकारी अधिकारियों के उपस्थित मे सम्पन्न हुए ड्रॉ का 11 लाख का पहला ईनाम बरनाला के रिटेलर सुखचैन लॉटरी के द्वारा बेची हुई टिकट से लगा।

मात्र 10 रुपये मे 11 लाख का इतनी बड़ी राशि का पहला ईनाम लगने की खुशी में कंपनी के राजकुमार वर्मा , केवल पारेख ने सुखचैन लॉटरी के दुकान पर केक काट कर व बैलून गेट आदि लगवा कर दुकान के मालिक सुखचैन सिंह व उनके मित्रो को फूलों का गुलदस्ता व ट्रॉफी दे कर केक काट कर बधाई दी। इसके साथ ही राजश्री लॉटरी मे चल रही विक्रेता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सुखचैन सिंह को एक लाख का इंसेंटिव व एक किलो चांदी दी गई।  फरवरी महीने के पहले हप्ते में ही राजश्री 10 वीकली लॉटरी मे 11 लाख का पहला ईनाम लगने से लोगो का विश्वास दिन प्रति दिन राजश्री लॉटरी मे बढ़ता जा रहा है।

10 rupees lottery changed luck of Punjabi – ज्ञात रहे कि जनवरी के प्रथम सप्ताह मे राजश्री 250 मंथली लॉटरी एक – एक लाख के दस ईनाम लगे जिसमे से छ: ईनाम केवल पंजाब के विभिन्न शहरों मे व चार ईनाम महाराष्ट्र मे लगे है। जनवरी 2025 मे ही गोवा सरकार द्वारा संचालित राजश्री 250 मंथली लॉटरी मे पहला ईनाम एक करोड़ रुपए का रिधि लॉटरी लुधियाना के बेची गईं टिकट से लगा था। ऐसे ही राजश्री 50 वीकली लाटरी के 7 जनवरी को शाम 7.30 बजे सम्पन्न हुए डॉ का पहला ईनाम 21 लाख का ज्ञानी लॉटरी मलोद के द्वारा बेची टिकट पर निकला था। 23 जनवरी 2025 को संपन्न हुए राजश्री 50 मंथली लॉटरी मे 30 लाख का पहला ईनाम स्वस्तिक शॉप लुधियाना के द्वारा बेची गईं टिकट से लगा था। इतना ही नहीं राजश्री लॉटरियो मे रोजाना ढेरों ईनाम लगने से लोगों का विश्‍वास दिन प्रतिदिन राजश्री लॉटरी के प्रति बढता जा रहा है। लोग रोजाना राजश्री लॉटरी में अपना भाग्‍य आजमा कर आये दिन लखपति व करोड़पति बन रहे हैं। राजश्री लॉटरी एक बहुत ही विस्वस्नीय सरकारी लॉटरी हैं। इसके सभी ड्रॉ यूटूब चैनल के द्वारा लाइव देख सकते है

Share.
Exit mobile version