लुधियाना: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख देखते हुए महानगर के जवाहर नगर कैंप में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान नशा तस्कर इलाके (Punjab police gave this warning) से गायब रहें। वही पुलिस ने अवैध गतिविधि को अंजाम देने वाले होटल संचालकों को भी सही ढंग से कार्य करने की चेतावनी दे डाली।

थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी इंस्पैक्टर बलवंत सिंह का कहना है कि उन्होंने जवाहर नगर कैंप में नशा तस्कर की सूचना पर सर्च की है। वह अपने इलाके में किसी भी कीमत पर नशा तस्करी बर्दाशत नहीं करेंगे। आमजम आगे आकर नशा तस्करों के बारे में जानकारी दे। उन्होंने कहा कि नाम गुप्त रखने के साथ पुलिस तुरंत सख्त से सख्त धारा के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करेगी।

इसे भी पढ़ें – मां-बेटे से लेकर चाचा तक घर पर चला रहे थे ये गंदा धंधा, Raid करने पहुंची पुलिस, प्रेमिका भी…

वहीं थाना प्रभारी ने अवैध गतिविधि को अंजाम देने वाले होटल संचालकों को भी चेतवानी देते हुए कहा कि वह अपने इलाके में नशा तस्करी व देह व्यापार का धंधा कतई हर्दाशत नही करेंगे। पुलिस की इस अचानक चैकिंग से नशा तस्करों में खौफ दिखाई दिया।

Punjab police gave this warning – आम लोगों का कहना है कि सभी नशा तस्कर इलाके से फरार हो गया। उनका कहना है कि पुलिस समय पर ऐसे ही सर्च अधियान चलाए तो अपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है। इस दौरान ए.सी.पी. सिवल लाइन आकर्षि जैन, थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी बलवंत सिंह, बस स्टैंड व कोचरी मार्किट इंचार्ज पुलिस पार्टी सहित सर्च अभियान का हिस्सा रहे।

Share.
Exit mobile version