चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में सरकार बनने से (Protest By Angry Employees) पहले वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। प्रदेश में पार्टी की सरकार बने दो साल से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी कच्चे कर्मचारी को पक्का करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिसे लेकर कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। कर्मचारियों ने बुधवार को पठानकोट सहित अन्य इलाकों में अपनी इसी मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें – किसानों ने धान की धीमी खरीद के विरोध में फगवाड़ा में राजमार्ग जाम किया
विरोध-प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “आप की पंजाब सरकार को लेकर किसान और आम जनता के बीच विश्वास की कमी नजर आ रही है। चार साल बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री की ओर से कोई ठोस कदम उठाए जाने की खबर नहीं है। ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में सुधार के लिए बार- बार दावे किए जा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें – ईडी ने ड्रग तस्कर रंजीत सिंह का घर किया कुर्क, 1.93 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त
Protest By Angry Employees – प्रदर्शनकारी ने कहा, “पिछले कुछ समय से सरकार की तरफ से लगातार उदासीनता देखने को मिल रही है। हाल ही में एक बैठक में परिवहन मंत्री की मौजूदगी में भी कोई महत्वपूर्ण चर्चा नहीं हुई। कई कर्मचारी बिना काम के रह गए हैं और उनकी तनख्वाह में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।अधिकारियों की बैठकें सिर्फ औपचारिकता रह गई हैं और इनके परिणाम नहीं निकल रहे हैं। इस सब के बीच, किसान अपने हक के लिए सड़कों पर बैठे हुए हैं।