कई एक्टर्स ने हिंदी सिनेमा में खूंखार विलेन बनकर फैंस के दिलों पर राज किया तो वहीं उनके बच्चे लीड एक्टर्स के रूप में बड़े पर्दे पर छा गए. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही (propose on the mountain) खूंखार विलेन की बेटी के बारे में बता रहे हैं जो बचपन में ही एक मशहूर एक्टर के प्यार में पड़ गई थीं और उसे प्रपोज भी कर दिया था, लेकिन उस एक्टर ने अभिनेत्री का प्रपोजल ठुकरा दिया था.
खास बात ये है कि तब उस एक्टर का डेब्यू भी नहीं हुआ था. ये बात उन दोनों ही कलाकारों के बचपन की है. लेकिन बाद में जब दोनों बड़े हुए तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे और बॉलीवुड में छा गए. इस अदाकारा ने तो अपने दम पर 800 करोड़ कमाने वाली फिल्म दे डाली थी और बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए. चलिए जानते है कि बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ी फिल्म देने वाली ये मशहूर एक्ट्रेस आखिर कौन हैं?
श्रद्धा ने बचपन में वरुण को किया था प्रपोज
यहां बात हो रही है जानी-मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की. श्रद्धा बचपन से ही मशहूर एक्टर वरुण धवन की दोस्त हैं. दोनों आज भी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. एक बार दोनों के पिता (श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर और वरुण के पिता डेविड धवन) किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनके साथ श्रद्धा और वरुण भी मौजूद थे.
propose on the mountain – श्रद्धा कपूर ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया था कि शूटिंग के दौरान वो और वरुण एक पहाड़ पर पहुंच गए थे. दोनों बेहद कच्ची उम्र में थे तब श्रद्धा ने एक्टर को प्रपोज कर दिया था. क्योंकि उनका वरुण पर क्रश था. लेकिन वरुण ने कोई जवाब नहीं दिया और वो वहां से चले गए थे.