दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब हो रही है. लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है. धुंध की चादर में लिपटी राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है. हवा में घुला जहर लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है. आंखों में जलन और गले में खराश जैसी स्वास्थ्य समस्याएं लोगों को हो रही है. सुबह और (pollution emergency in Delhi) शाम के वक्त हवा में धुंध की परत साफ दिखाई दे रही है.
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का AQI 400 के पार है. समीर ऐप के मुताबिक इनमें आनंद विहार का AQI- 427, अशोक विहार का AQI- 421, बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-431, जहांगीरपुरी का AQI-438, नरेला 415, नेहरू नगर का 405, नॉर्थ कैंपस का 401, पटपड़गंज का 400, पंजाबी बाग का 412, रोहिणी का 438, सोनिया विहार का 403, विवेक विहार का 446, वजीरपुर का 449 है. वहीं aqi.in के मुताबिक दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब है, जहां AQI 470 है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली: प्रदूषण से निपटने के लिए GRAP में बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या रहेगा बंद?
इनके साथ-साथ और भी कई इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 300 से ऊपर है. आया नगर का AQI- 340, चांदनी चौक का AQI- 392, मथुरा रोड का AQI- 362, कर्णी सिंह का AQI- 361, डीटीयू का AQI- 398, द्वारका-सेक्टर 8 का AQI- 387, आईजीआई एयरपोर्ट का AQI- 338, दिलशाद गार्डन का AQI-320, आईटीओ का AQI- 384, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का- 364, लोधी रोड का AQI- 339,
pollution emergency in Delhi – मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम का AQI 320, मंदिर मार्ग का AQI- 300, नजफगढ़ का AQI-335, द्वारका का 313, ओखला फेज 2 का 378, पूसा का 355, RK पुरम का 394, शादीपुर का 331, सीरीफोर्ट का 382, अलीपुर का AQI- 397 है. वहीं गाजियाबाद का AQI भी 426 है. गुरुग्राम का 286 और नोएडा का 396 AQI दर्ज किया गया है.


