महाराष्ट्र में कैश कांड से सियासी बवाल मच गया है. शिंदे गुट के एक विधायक का नोटों की गड्डी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने अपने सोशल (political uproar over cash scandal) मीडिया हैंडल (एक्स) पर पोस्ट किया है. उनके इस ट्वीट के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया.
वीडियो को शेयर करते हुए अंबादास दानवे ने कहा, इस सरकार के पास सिर्फ किसानों की कर्जमाफी के लिए ही पैसे नहीं हैं. बाकी सब कुछ ठीक-ठाक चलता है! जनता को जरा बताइए मुख्यमंत्री फडणवीस जी और शिंदे जी-ये विधायक कौन हैं और नोटों की गड्डियों के साथ क्या कर रहे हैं? दरअसल, वीडियो में शिवसेना शिंदे गुट के अलीबाग के विधायक महेंद्र दलवी दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर तंज: ‘जनता की समस्याओं पर सवाल करो…’
वीडियो पोस्ट करने के बाद अंबादास दानवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों से जुड़े एक व्यक्ति ने मुझे यह वीडियो भेजा है. यह व्यक्ति वैसा ही दिखता है जैसा आपने बताया है. हमें यह भी देखना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति कौन है. वहां नोटों का ढेर दिख रहा है. अगर आप बैंक में 50 हजार भी जमा करते हैं, तो वहां नोटिस आ जाता है. यहां तो नोटों का पूरा ढेर दिख रहा है. मैं यह वीडियो अभी सामने लाया हूं.
political uproar over cash scandal – महेंद्र दलवी ने पलटवार करते हुए कहा कि अंबादास दानवे का कोई काम नहीं है. वह किसी के भी खिलाफ कुछ भी कह रहे हैं. उनके लिए किसी को ब्लैकमेल करना उचित नहीं है. यह वीडियो हमारा नहीं है. इस पूरी क्लिप को दिखाइए. किसी को इस तरह ब्लैकमेल करना ठीक नहीं है. उन्हें बहस में आना चाहिए, मैं तैयार हूं. उन्हें सच दिखाना चाहिए, मैं कानूनी कदम उठाऊंगा.


