प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Rally) ने आज मंडी जिले के सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी। उन्होंने 500 मीटर लंबे रोड शो के जरिए जनता में जोश भरा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी पहली बार पहाड़ी राज्य पहुंचे। उन्होंने जनता से बीजेपी को एक और मौका देने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को सत्ता में बनाए रखने का मन बना लिया है और यह राज्य की तेज प्रगति और एक स्थिर सरकार के लिए जरूरी है। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया।

इसे भी पढ़ें – सत्ता में आये तो हिमाचल के लोगों को एक लाख नौकरियां देंगे – प्रियंका गाँधी

चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार का हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। अमृतकाल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। मुझे खशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, यहां की माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं। हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं।’

PM Modi Rally – मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है। उन्होंने भी चुनावी रैली को संबोधित किया। विजय संकल्प रैली में पीएम ने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं। जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 साल मनाएगा, उसी के करीब, हिमाचल प्रदेश भी अपने गठन के 100 वर्ष पूरे करेगा। इसलिए आने वाले 25 साल बेहद अहम होने वाले हैं। बीजेपी जो संकल्प लेती है, उसकी सिद्धि करके दिखाती है।

इसे भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में फिर चलेगा मोदी का जादू, सी-वोटर सर्वे में हुआ खुलासा

अपने पुराने दिन याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सुंदर नगर में मेरा पहले भी बहुत बार आना हुआ है। मैंने निहरी की चढ़ाई भी चढ़ी है और सराज, कुल्लू, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र पैदल नापे हैं। यहां के रास्ते, सुंदर नगर की इतनी सुंदर बीबीएमबी झील, कोई कैसे भूल सकता है। अक्सर रास्ते में चाय पीकर स्थानीय लोगों से गप्पे लड़ाता था। हम घंटों गप्पे लड़ाते थे।

Share.
Exit mobile version