मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से अपने पहले प्रयास में लैंडिंग करने में असफल रही, जिसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्रियों के बीच दहशत फैल गई. हालांकि दूसरे प्रयास में विमान ने सफल लैंडिंग की और यात्रियों ने सुकून की सांस ली. बताया जा (Plane bends on one side at landing) रहा है कि लैंडिंग करते समय प्लेन एक तरफ झुक गया था और लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुई घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन और एयर इंडिया के अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई. यह घटना लगभग दोपहर के 2 बजकर 15 मिनट की ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट की है.

इसे भी पढ़ें – भोपाल में पेट्रोल पंप पर BA.LLB छात्र की हत्या का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर एयरपोर्ट के निदेशक ए.के. गोस्वामी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि यह बोइंग विमान बेंगलुरु से ग्वालियर आ रहा था. उन्होंने कहा कि पहले प्रयास में विमान उतर नहीं पाया, लेकिन दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक लैंड कर गया. गोस्वामी ने यह भी स्पष्ट करते हुए लोगों को बताया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और बाद में यह विमान ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सुरक्षित रूप से उड़ान भर गया.

Plane bends on one side at landing – इस घटना के दौरान विमान में 160 यात्री सवार थे. सुरक्षित लैंडिंग न हो पाने की खबर सुनकर विमान में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरे प्रयास में विमान की सफल लैंडिंग होने के बाद कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट के साथ ही विमानन कंपनी के अधिकारियों के पास घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर निकलकर हंगामा किया और एयर इंडिया की सर्विस पर सवाल भी उठाए.

Share.
Exit mobile version