बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां प्रतिष्ठित पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) में एक के बाद एक बमबाजी (Bomb) की कई घटना हुई. बमबाजी के बाद (Patna university bomb blasts) से पूरे इलाके में हड़कंप है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Patna university bomb blasts – मिली जानकारी के अनुसार, पटना यूनिवर्सिटी के क्वींडिश और मिंटो हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद चल रहा था. वह विवाद बीती रात अचानक बढ़ गया. दोनों ही हॉस्टल के छात्रों के बीच मारामारी भी हुई. फिर इसके बाद हॉस्टल के छात्रों ने शनिवार को देर रात 1:30 बजे के करीब एक के बाद एक चार बम फोड़े. बम फोड़ने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में पहले छात्रों के बीच बहस बाजी हुई. उसके बाद से ईंट पत्थर भी चलाए गए. फिर बम फेंके गए. एक के बाद एक चार बम फोड़े जाने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पीर बहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है. सभी छात्रों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

किस बात को लेकर हुआ विवाद?

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ जो बमबाजी तक पहुंच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएग. पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरे घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है. फिलहाल घटना के बाद तनाव बना हुआ है.

Share.
Exit mobile version