बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा हाल ही में माता-पिता बने हैं. दोनों ने जिंदगी के नए फेज में कदम रखा है. एक्ट्रेस ने बीती 19 तारीख को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. राघव और परिणीति ने फैंस को सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. इस खबर के सामने आने के बाद कपल को सभी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
परिणीति बेबी के वेल्कम से पहले अपनी डिलिवरी के लिए दिल्ली आ गईं थीं. इस बार की दिवाली दोनों के लिए बहुत खास रही, क्योंकि दिवाली से ठीक एक दिन पहले एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया. कपल के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं. वहीं राघव और परिणीति को बधाईयां देने का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच एक्ट्रेस ने पहला रियेक्शन दिया है.
परिणीति ने क्या कहा?
परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखकर सभी का शुक्रिया अदा किया. एक्ट्रेस ने कहा- आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया! मैं सभी को अलग-अलग जवाब नहीं दे सकती, लेकिन आपको बता दूं कि हमने हर मैसेज और विश पढ़ी है. हम दोनों की तरफ से आप सभी को प्यार और ढेर सारा थैंक्यू. 19 अक्टूबर को कपल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर को सभी से शेयर किया था.
दो साल पहले की थी शादी
कपल ने इस खुशखबरी के साथ कैप्शन में लिखा था- आखिरकार वो आ गया! हमारा बेबी बॉय. और हमें और कुछ भी याद नहीं आ रहा है. हमारा दिल और आंखें भरी हुएं हैं. पहले हम एक-दूसरे के साथ थे, अब हमारे पास सब कुछ है. आपको बता दें कि परिणीति और राघव ने साल पहले यानी 24 सितंबर, 2023 को एक राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. दोनों ने अब अपनी जिंदगी के नए फेज में कदम रखा है, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं.