Fraud with former MLA of Samalkha

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला


पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री कराकर धोखाधड़ी और कब्जा करने का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक ने समालखा की तत्कालीन तहसीलदार सुमनलता समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। समालखा थाना पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व विधायक अब समालखा बार एसोसिएशन के प्रधान हैं।

पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने समालखा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ सीताराम कॉलोनी की एक कोठी में 2018 तक रहे। बाद में कोठी अनीता पत्नी कृष्ण को पीजी चलाने के लिए किराये पर दे दी। एक गली दूर संजय, सतीश व सविता का भी करीब एक हजार वर्ग गज में मकान और शोरूम है। वहीं पर उनका भी एक प्लॉट था। 

Share.
Exit mobile version