जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. पूरी आप पार्टी इसका विरोध कर रही है. आप सांसद संजय सिंह विधायक विधायक की नजरबंदी को लेकर (Sanjay Singh in Jammu and Kashmir) जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. यहां वे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया.

आप सांसद संजय सिंह और आप नेताओं का आरोप है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है. संजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूं. लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.

उन्होंने कहा कि आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है. मुझे इमरान हुसैन और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

इसे भी पढ़ें – मेहराज पर PSA के तहत गलत आरोप लगाए गए… MLA की गिरफ्तारी के बाद पिता का बयान आया सामने

हाउस अरेस्ट की खबर लगते ही पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मुलाकात के लिए पहुंचे. हालांकि उन्हें भी मुलाकात नहीं करने दी गई. उन्हें भी गेट के बाहर से ही बातचीत करनी पड़ी. इसको लेकर संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?

 Sanjay Singh in Jammu and Kashmir – इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पुलिस पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री जो कि मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता जी हैं, उन्हें भी संजय सिंह से उन्ही के राज्य में मिलने नहीं दिया जा रहा? ये सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है.

Share.
Exit mobile version