जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. पूरी आप पार्टी इसका विरोध कर रही है. आप सांसद संजय सिंह विधायक विधायक की नजरबंदी को लेकर (Sanjay Singh in Jammu and Kashmir) जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. यहां वे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया.
आप सांसद संजय सिंह और आप नेताओं का आरोप है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है. संजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूं. लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.