पहलगाम आतंकी हमले के मामले में NIA ने पाक आतंकियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की इस कामयाबी पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह आतंकवाद (operation vermilion released) के खिलाफ जंग लड़ने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं.
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर भारत के खिलाफ आंख उठाकर देखेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. दरअसल, एनआईए ने जिन दो हैंडलर्स को गिरफ्तार किया है, उन पर उन आतंकियों को पनाह देने का आरोप है, जिन्होंने उस भयानक हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे.
इसे भी पढ़ें – अमेरिका सिर्फ अपना फायदा देखता है…ट्रंप-मुनीर के लंच पर बोले CM उमर