पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता और पूर्व विधायक शीतल अंगूराल के भतीजे की हत्या कर दी गई. परिवार के मुताबिक उसका एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने विकास के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी उसे गंभीर हालत में रास्ते पर ही फेंककर फरार हो गए. परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां (open hooliganism in Punjab) इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जालंधर के शिवाजी नगर में भाजपा नेता शीतल अंगूराल के 16 साल के भतीजे विकास का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. आरोपी कालू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. एक के बाद उस पर कई वार किए. भाजपा नेता अंगूराल ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात करीब 10 बजे के करीब फोन आया था कि विकास पर किसी ने हमला कर दिया, जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो विकास खून से लथपथ पड़ा था.
इसे भी पढ़ें – AAP सरकार लाई बदलाव: सांसद संत सीचेवाल की अगुवाई में बुड्ढा दरिया बना जीवंत
शीतल अंगूराल ने कहा कि मेरा जन्म भी बस्ती दानिश मंदा एरिया में हुआ है. इस कत्ल का कारण नशा है. इस एरिया में नशे का सामान सरेआम बिकता है. मेरे भतीजे का कत्ल भी नशा करने वाले लोगों ने ही किया है. मैं परिषद चुनाव के कारण कैंट एरिया में था. मुझे बड़े भाई का फोन आया कि किसी ने विकास पर हमला कर दिया है. अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि विकास की मौत हो गई है.
open hooliganism in Punjab – भाजपा नेता शीतल अंगूराल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कालू नामक युवक के तौर पर हुई है. हमला करने वाले तीन लोग थे. दो अन्य कौन थे, इसकी पुलिस जांच कर रही है. अभी किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है. शीतल का कहना है कि अभी सुबह में भतीजे को हंसते-खेलते छोड़कर गया था. घर जाकर क्या जवाब दूंगा.


