नई दिल्ली : उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को देर रात एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई (One Killed In Road Accident) और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि दुर्घटना की सूचना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक बजकर 39 मिनट पर मिली।

इसे भी पढ़ें – जौहरी की दुकान में घुसकर नकाबपोशों ने 52 लाख रुपये के गहने लूटे

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी चार लोगों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शास्त्री पार्क पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (दूसरों के जीवन को या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही के चलते मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें – ‘राम राज्य’ में सभी के लिए हों अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं : केजरीवाल

One Killed In Road Accident – उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक चालक की पहचान की जा रही है। हादसे के शिकार पांचों व्यक्ति ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे।पुलिस उपायुक्त टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है। वह कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हुआ था। घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अनिल (40), सलीम (55), अमन (17) और झारखंड निवासी हरि लाल (30) के रूप में हुई है।

Share.
Exit mobile version