नई दिल्ली : विजय विहार इलाके में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने जौहरी की दुकान में घुसकर करीब 52 लाख रुपये के गहने और करीब 75 हजार रुपये लूट लिये। बदमाश पहचान (Looting In Jeweler’s Shop) छुपाने के लिये डीवीआर की चिप भी साथ ले गए। पुलिस ने पीडि़त दुकानदार के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुकान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें – ‘राम राज्य’ में सभी के लिए हों अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं : केजरीवाल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। उससे लगता है कि आरोपियों ने दुकान की पहले रेकी की होगी। करीब 14 साल पहले भी इसी दुकान में बदमाशों ने लूटपाट की थी। जिसमें आरोपी पकड़े गए थे। उन बदमाशों के बारे में भी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार रात सवा सात बजे विजय विहार पुलिस को सेक्टर-4 रोहिणी स्थित मंगला ज्वैलर्स में लूट होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
Looting In Jeweler’s Shop – कॉलर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ पुष्पांजलि एंक्लेव,पीतम पुरा में रहते हैं। रोहिणी सेक्टर 4 में मंगला ज्वैलर्स के नास से दुकान है। दुकान पर इनके पिता बैठते हैं। दुकान पर एक नौकर बजरंग जोकि सुल्तानपुरी इलाके में रहता है। वह करीब पिछले 20 साल से नौकरी कर रहा है। बीते शुक्रवार को उसने अपने पिता के साथ दुकान खोली थी। उसी वक्त बजरंग भी दुकान पर आ गया था। शाम करीब 4 बजे पिता घर चले गए। दुकान पर उस समय वह और बजरंग मौजूद था। शाम करीब 7 बजे वह हिसाब देख रहा था। जबकि बजरंग सामने ही था। उसी वक्त एक हेलमेट पहने लडक़ा आया। जिसने मास्क भी लगा रखा था। उसके पीछे पीछे ही तीन और हेलमेट व मास्क पहने लडक़े आए।
इसे भी पढ़ें – दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर, अगले माह 200 ई-बसों की सौगात
उन चारों बदमाशों ने केबिन को खोलने के लिए गेट को पीटा। गोली मारने की धमकी दी। लेकिन उसने केबिन का गेट नहीं खोला। जब वह बाहर आया। नौकर बजरंग ने बताया कि चारों लडक़े दुकान से लूटपाट करके भाग गए हैं। कारोबारी ने केबिन से बाहर आकर देखा तो शोकेस में रखे डिब्बे खाली थे। गहने चैक करने पर सोने की अंगूठी, टॉप्स, लॉकेट, ब्रेसलेट, चूड़ी, चैन और 24 कैरेट गोल्ड के अलावा 75 हजार रुपये, मोबाइल फोन लूटकर बदमाश फरार हुए थे। जबकि सीसीटीवी कैमरों का डीसीआर देखा, उसमें लगी चिप गायब थी। साथ ही बदमाश बाहर खड़ी उसकी क्रेटा कार की चाबी भी साथ ले गए थे। जिसके बाद पुलिस व पिता को वारदात की जानकारी दी थी।