बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आज आखिरी दिन है. समापन रैली में अब राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. राहुल गांधी लगातार वोट चोरी को लेकर बीजेपी को घेरने का काम कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अब कहा कि महादेवपुरा में हमने एटम बम गिराया था अब हाइड्रोजन बम (now hydrogen bomb is coming) आने वाला है. मोदी जी देश को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.

बिहार के SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) और वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त को यह यात्रा शुरू की गई थी. यह यात्रा सासाराम से शुरू हुई . बिहार के लगभग 25 जिलों से होते हुए यात्रा ने 1300 किलोमीटर का सफर तय किया और अब पटना में यह समाप्त हो रही है. इस यात्रा में विपक्ष के कई नेता जुड़े हैं.

इसे भी पढ़ें – नहीं बढ़ेगी आपत्ति और दावे दर्ज कराने की तारीख… सुप्रीम कोर्ट का बिहार SIR पर फैसला

राहुल गांधी ने यात्रा के समापन में कहा, यह यात्रा बिहार में शुरू हुई इसको हम ने नाम वोटर अधिकार यात्रा दिया. यहां पर शिवसेना के नेता बैठे हैं. महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव चोरी किया गया था. लगभग 1 करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद वोटर लिस्ट में जोड़े जाते हैं. नए वोटर आकर वोट करते हैं. हमारे गठबंधन का जो वोट था जितना हमें लोकसभा में मिला उतना ही विधानसभा में मिला. सारे के सारे नए वोट बीजेपी के खाते में गए. लोकसभा हम जीते लेकिन विधानसभा में हमारी तीनों की तीनों मजबूत पार्टियां साफ हो गई.

now hydrogen bomb is coming – राहुल गांधी ने आगे कहा, क्योंकि चुनाव आयोग ने और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की. उसके बाद हमने साफ दिखाया महादेवापुरा में एक क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे. चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट , वीडियोग्राफी नहीं देती.

Share.
Exit mobile version