उत्तर प्रदेश के आगरा में यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया है. बल्कि, यातायात व्यवस्था और ई-चालान सिस्टम पर (helmet is mandatory in car) भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोहामंडी क्षेत्र के रहने वाले और पेशे से टीचर गुलशन केन की कार का चालान हेलमेट न लगाने के नाम पर कर दिया गया, जिसे देखकर टीचर दंग रह गए.
दरअसल, 26 नवंबर को गुलशन केन का ‘टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट न पहनने के नाम पर कार का चालान काट दिया गया. फिर जब उन्हें इस चालान की जानकारी मिली तो उन्होंने सिस्टम के इस त्रुटिपूर्ण व्यवहार का विरोध करने का एक अनोखा तरीका अपनाया. बार-बार गलत चालान से बचने और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए उन्होंने अब कार चलाते समय भी हेलमेट पहनना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – कमिश्नर का कड़ा एक्शन: गायब दिखे SDM तो जमकर लगाई फटकार, ‘तुम्हारे अधिकारी मौजूद हैं, तुम कहां हो?
गुलशन केन का हेलमेट पहनकर कार चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चालक ने कहा कि जब उनकी कार का चालान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने के नाम पर हो रहा है तो वह अब भविष्य में ऐसे गलत चालानों से बचने के लिए हेलमेट लगाकर ही कार चलाएंगे. अब ये मामला आगरा में चर्चा का विषय बना गया है.
helmet is mandatory in car – लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर ई-चालान सिस्टम में ऐसी चूक कैसे हो सकती है, जहां चार पहिया वाहन का चालान दोपहिया वाहन के नियम के तहत कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने इसे अधिकारियों की लापरवाही और तकनीकी खामी बताते हुए यातायात विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.


