दिल्ली बम ब्लास्ट की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार नई गिरफ्तारियां और खुलासे कर रही हैं. अब दिल्ली बम ब्लास्ट मामले के आतंकी उमर के तार उत्तराखंड से जुड़े होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. उमर की कॉल डिटेल खंगालने के दौरान उसका कनेक्शन उत्तराखंड के (Maulana Qasmi arrested from Haldwani) हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र से जुड़ा पाया गया है.
इसे भी पढ़ें – प्रदूषण का कहर! नोएडा में 5 साल के बच्चे का निकाला टॉन्सिल, मां ने प्रदूषण को बताया वजह
शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही एलआईयू दिल्ली की टीम ने बनभूलपुरा में दबिश देकर बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसे दिल्ली ले गई है. सुरक्षा की दृष्टि से बिलाली मस्जिद सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है. साथ ही शहर के कई इलाकों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली प्रदूषण पर किरण बेदी का हस्तक्षेप! PM मोदी को लिखी चिट्ठी में दिए प्रभावी सुझाव, बोलीं- तत्काल समाधान जरूरी


