New Bhojpur Khurja Junction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ईडीएफसी के न्यू भाऊपुर खुर्जा जंक्शन का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री प्रयागराज में ईडीएफसी के परिचालन नियंत्रण केंद्र ओपीसी का भी शुभारंभ करेंगे।

ईडीएफसी का 351 किलोमीटर लंबा भाऊपुर न्यू खुर्जा जंक्शन 5750 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है। यह सेक्शन मौजूदा कानपुर दिल्ली मुख्य लाइन से भी भीड़भाड़ कम कर देगा और भारतीय रेलवे को तेज ट्रेन चलाने में सक्षम करेगा। प्रयागराज में एक अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) ईडीएफसी के पूरे रूट के लिए कमान सेंटर के रूप में कार्य करेगा। आधुनिक आंतरिक सज्जा, श्रम दक्षता संबंधी डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ ध्वनि विज्ञान के साथ ओसीसी विश्व स्तर पर अपने प्रकार की सबसे बड़ी संरचनाओं में से एक है।

अभी डीजल इंजन से चलेगी माल गाड़ियां
कॉरिडोर के रोड पर पहले डीजल इंजन से माल गाड़ियां चलेंगी क्योंकि बुध विद्युतीकरण का काम पूरा नहीं हुआ है अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस पर काम हो जाएगा जिसके बाद इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन से माल गाड़ियां चलाई जाएंगी।

यूपी से 57 फ़ीसदी हिस्सा गुजरेगा
New Bhojpur Khurja Junction: कोरिडोर 18 सो 56 मार्ग किलोमीटर लंबा है यह लुधियाना के पास साहनेवाल से शुरू होता है और बंगाल के दनकुनी में समाप्त होता है। इस कॉरिडोर का करीब 57% हिस्सा यूपी से होकर गुजरेगा। यह सेक्शन स्थानीय उद्योगों जैसे एल्युमिनियम उद्योग (कानपुर देहात जिले का पुखराया क्षेत्र), डेयरी क्षेत्र (औरैया जिला), कपड़ा उत्पादन ब्लॉक प्रिंटिंग (इटावा जिला), कांच के सामान का उद्योग (फिरोजाबाद जिला),पॉटरी (बुलंदशहर जिले के खुर्जा), हींग उत्पादन (हाथरस जिला), और ताले और हार्डवेयर (अलीगढ़ जिला) के लिए नए अवसर खोलेगा।

कॉरिडोर के फायदे
100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कॉरिडोर के ट्रैक पर माल गाड़ियां चलाई जाएंगी
यात्री ट्रेनों की वजह से अभी माल गाड़ियों को इतनी दूरी तय करने में कई बार पूरा दिन लग जाता है
यात्री ट्रेनों को पास देने के लिए मालगाड़ी को लोक लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा

यात्री ट्रेन की रफ्तार बढ़ेगी पहले से मौजूद ट्रैक पर सामान्य दिनों में 170 से 200 मालगाड़ी हैं जबकि 375 यात्री ट्रेनें दौड़ रही थी माल गाड़ियां स्थानांतरित होने से यात्री ट्रेनों के लिए रह जाएगा जिससे ट्रेनों के लेट होने की संभावना कम हो जाएगी और अवतार में भी तेजी आएगी

इसे भी पढ़े:आंदोलन कर रहे किसानों को चिन्हित करेगी उत्तर प्रदेश सरकार

इसे भी पढ़े:https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/bulandshahr/pm-narendra-modi-will-inaugurate-new-khurja-junction-railway-station/articleshow/79991755.cms

लॉजिस्टिक हब बढ़ेगा
New Bhojpur Khurja Junction: ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए यहां पर लॉजिस्टिक हब विकसित किए जा रहे हैं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में करीब 700 एकड़ में लॉजिस्टिक विकसित करने का खींचा जा चुका है इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉजिस्टिक वेयरहाउसिंग को उद्योग की श्रेणी में कर दिया है जमीनों के दाम कम होने से निवेशकों को फायदा मिलेगा

UP TOP 5 NEWS 28 DECEMBER UP/FARMER PROTEST/ ALLAHABAD HIGHCOURT/MUSTARD OIL PRICE HIKE
Share.
Exit mobile version