नीतू कपूर (Neetu) के बेटे रणबीर की शादी सुर्खियों में है। ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू (Neetu) ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रहने की कोशिश करती हैं। उनकी फिल्म जुग जुग जियो बनकर तैयार है। रिपोर्ट्स हैं कि यह जून में रिलीज होगी। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि वह पहले फिल्में अपने पति ऋषि कपूर के कहने पर कर लेती थीं। वह बोलते थे कि ये फिल्म करो तो उनकी ख़ुशी के लिए पहुंच जाती थीं। यह उनका अपना फैसला नहीं होता था बल्कि पति को खुश करने के लिए करती थीं।
इसे भी पढ़ें – अपने होने वाली बहू आलिया भट्ट को लेकर यह बोली नीतू कपूर
Neetu – नीतू कपूर अपने पति ऋषि के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह ऋषि को सपोर्ट करने के लिए कई फिल्में कर देती थीं। PTI को दिए एक इंटरव्यू में नीतू ने बताया, आज मेरा दिल काम करने के लिए कहता है। मैं बिजी रहना चाहती हूं,और पास्ट के बारे में नहीं सोचना चाहती। मैं दिमागी रूप से बिजी रहना चाहती हूं, ट्रैवल करना चाहती हूं, शूट करन चाहती हूं और टीवी शोज करना चाहती हूं। मैं घर पर नहीं बैठना चाहती।
इसे भी पढ़ें – यामी गौतम को आया गुस्सा, ट्वीट्स में निकाली अपनी भड़ास
अपने करंट प्रोजेक्ट्स के बारे में नीतू ने बताया, मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला वक्त रहा है, पूरे परिवार के लिए ही। सब एक-दूसरे के साथ हैं। हम सब खुद को बिजी रख रहे हैं। मेरे बच्चों ने मुझसे कहा कि घर पर मत बैठिए, व्यस्त रहिए। मैं बैठकर कुछ सोचना ौर दुखी नहीं होना चाहती। मैं काम में बिजी रहना चाहती हूं और लोगों से मिलना चाहती हूं।