यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म दसवीं हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में उनके परफॉर्मेंस पर नेगेटिव रिव्यू पर वह भड़क गई हैं। मूवी में उनके साथ अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर भी हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 7 अप्रैल को रिलीज हुई है। यामी (Yami Gautam) मूवी में पुलिस बनी हैं। उन्होंने रिव्यू को रीट्वीट करके एक पोर्टल के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कई सारे ट्वीट्स में अपनी भड़ास निकाली है। यामी (Yami Gautam) ने लिखा है कि आगे से उनकी परफॉर्मेंस का रिव्यू न ही किया जाए। रिव्यू में अभिषेक बच्चन की ऐक्टिंग में कमियां निकाली गई हैं।
इसे भी पढ़ें – निरहुआ और आम्रपाली दुबे का ” नेपाली शादी ” का वीडियो हुआ वायरल
फिल्म दसवीं में यामी गौतम की ऐक्टिंग पर एक पोर्टल ने रिव्यू दिया जिस पर उनको गुस्सा आ गया। यामी ने लिखा है, इससे पहले मैं कुछ और हूं, मैं बताना चाहती हूं कि ज्यादातर मैं आलोचना को सकारात्मक तरीके से लेती हूं। लेकिन अगर कोई प्लैटफॉर्म लगातार आपको नीचे खींचने की कोशिश करे तो मुझे बोलने की जरूरत महसूस हुई।
इसे भी पढ़ें – कंगना रनौत से खफा जावेद अख्तर बोले, जो शुरू किया है, उसे खत्म तो करना है
पोर्टल ने यामी के लिए लिखा है कि वह हिंदी फिल्मों में गर्लफ्रेंड के तौर पर फिट नहीं होतीं और उनकी मुस्कुराट रिपीट लगने लगी हैं। अभिषेक की भाषा, बॉडी लैंग्वेज और तौर-तरीकों को भी बनावटी बताया है। साथ ही लिखा है कि उनमें युवा और गुरु वाली खुद की अदा मिसिंग है।